अभी कुछ दिन पहले मैंने ये खबर पढ़ी की क्राइम पैट्रोल सतर्क का टेलीकास्ट बंद हो रहा है मुझे बहुत दुखद लगा क्योंकि मैं इस शो को पिछले 15 साल से लगातार देखता आ रहा हू और मुझे ये शो बहुत पसंद है क्योंकि आजकल के समाज में जिस तरह के जुर्म हों रहे है ये सीरियल लोगो को समझाने की दृष्टी से बहुत सकारत्मक प्रभाव डालते है जो कि बहुत अच्छी बात है इस सीरियल के संवाद और अनूप सोनी जी की एंकरिंग लाज़वाब है तो मैं इस शो के डायरेक्टर और पूरी टीम से से आग्रह करता हूं कि इस शो को न बंद किया जाएं