नया क्राइम पेट्रोल सीजन 2 अपनी पुरानी वास्तविकता खो चुका है। अब ये सीरियल सावधान इंडिया और CID जैसे काल्पनिक लगने लगा है। कलाकार अपनी एक्टिंग में वास्तविकता प्रदर्शन नहीं कर पा रहे।पिक्चराइजेशन में अतिशयोक्ति साफ दिखाई देती है। एक्टिंग कम मॉडलिंग ज्यादा हो रही है।
अब ये सीरियल बोरियत का अहसास दिलाता है।
कृपया इसे शीघ्रातिशीघ्र बंद करें और पुराने सीरियल को ही शुरू रखें।