My movie, my review (actually more than a review)
Movie: Meiyazhagan
GENRE: Drama
Language: Telugu (original)
Streaming Platform: Netflix
Rating: 4*/5* (☺️☺️☺️☺️)
A must must watch.... I feel like watching it again and again
कुछ फिल्मे होती है मनोरंजन के लिए,
कुछ फिल्मे प्रेरणा देती है,
और फिर आती है Meiyazhagan जैसी फिल्म जो बस सिर्फ एक फिल्म, से भी उपर है, यह फिल्म आपको आपसे ही रूबरू करवाती है... अगर आपने विजय सेतुपति की फिल्म "96" देखील है और वो आपके दिल पर अभी भी छपी हुई है तो बस ये फिल्म आप के लिए है... बस दिल खोलिए और फिल्म आप के दिल मे बस पहेले ही सीन से दिल मे घर कर लेगी... मेरी gurantee हे... अरविंद स्वामी एक ऐसा लडका है जो 24 साल पहेले अपने गाव से दुर है किसी घरेलु जमीन के विवाद की वजह से... यकीन मानिए ईस किरदार से आपको एक लगाव सा हो जाएगा... एक भाई की तरह, एक पति की तरह या एक बेटे की तरह... कुछ रिश्ते आप चाह कर भी नही तोड सकते और जाने अंजाने आप भी यही चाहते हो की कोई भी रिश्ता कभी ना तुटे... एक पल के लिए तो ऊस किरदार को मे अपने आप मे ढुंड रहा था..... साथ मे है कैथी जो एक ऐसा किरदार निभा रहे है जिसे आप पहेली नजर मे पसंद ना करे पर जैसे जैसे आप ऊससे रूबरू होते है... आप भी ऊसे पसंद करने लगोगे.. यहा बात बस किरदारो की नही है, कुछ ऊलझे रिश्तो की भी है... ऐसी फिल्म 4-5 साल मे एखाद ही आती है.. और यह review में बस आधी फिल्म देखते हुए ही दे रहा हु..... शायद फिल्म खत्म होने तक और भी कुछ तारीफ लिखनी पडे.... My rating for this movie (after watching just an half of the movie) 4*/5*....