तैश काफी अच्छी सीरीज है,
मेरा ख्याल है हर पंजाबी को देखनी चाहिए।
पर जी5 के लिए 1 बात कहना चाहूंगा
वो ये कि अमेज़न प्राइम और डिज़्नी हॉट स्टार से कुछ सीख कर अपनी ऐप को थोड़ा अपडेट करे, क्योंकि जितने आप पैसे लेते हो उससे आधे पैसे में हॉट स्टार आपसे अच्छी सर्विस देता है।
मुझे ये इसलिए कहना पड़ रहा है कि तैश सीरीज के एपिसोड 4 में हद ही हो गई,एपिसोड 4 में इन्होंने 1 से 4 एपिसोड एक साथ ही डाल दिए,,,कमाल तो यह है कि इतनी बड़ी कमी का अभी तक जी5 को पता ही नहीं चला।