शो ओवरआल बहुत अच्छा है लेकिन एक कमी है कि छोटे छोटे सीन को काफी लंबा खींचा जाता है । जिस सीन को एक एपिसोड में फिनिश होना चाहिए उसे पूरे हफ्ते तक खींचा जाता है । filosiphy टाइप बातें ज्यादा बोरिंग हो जाती है । स्टोरी प्लाट अच्छा है but ना समझ मे आने वाली diologbaaji ज्यादा होने के कारण सीरियल को नुकसान हो रहा है । मिस्टी अबीर की गलतफहमी को पूरे महीने से खींचा जा रहा है । जो बोरिंग हो रहा है ।।।।।