आपने एक एपिसोड में हमारी कम्युनिटी का मजाक बनाया है । वाघरी कहके। इसे तुरंत एडिट करे ओर पुराना हर जगह से (yutube, twiter, etc.) डिलेट मारे वरना आपके ऊपर मान हानि एवम एट्रोसिटी का मुकद्दमा करूँगा। इसे खाली धमकी मत समझना। हमारे ग्रूपने ऐसे कई प्रोड्यूसर और एकटर की हवा निकाल दी है और उन सब लोगोनसे माफी भी मगवाई हे।
जितुभाई चुडासमा देवीपूजक भावनगर