Muje यह serial बहुत बचकाना लगता है इसमे जब कोई बोलता है उससे पहले ही कोई टोक देता है बड़ी दोनों बहुएं कुछ नहीं करतीं, राधिका के काम में टांग अड़ाने में लगी हुई हैं, ऊपर से यह कोई बड़ी बुआ टांग अड़ाने आ गई, साथ में कोई गँवार को भी ले आयी, घर के भी सभी लोग इतने बेवकूफ़ हैं की उसको बताने में असमर्थ हैं, कितना बेवकूफ़ी से भरा serial है इससे हमारे समाज को क्या शिक्षा मिलती है. इस सीरिअल को तुरंत बंद किया जाए.