चमन बहार...जितेंद्र कुमार का मासूम अभिनय इस फिल्म की जान है,90 के दशक के टीन एज में छोटे शहर के स्कूल गोइंग जेनरेशन जो आज उतनी ही उम्र के बच्चो के बाप बन गए होंगे....इस मूवी से रिलेट कर सकते है,कभी ने कभी किसी पान टपरी में ऐसी ही लड़कपन की हरकतें उन्होंने भी दोस्तो के साथ की होगी
हल्की फुल्की मूवी जो पूरे समय आपको बांधे रखती है,सभी कलाकारों का सधा हुआ अभिनय इस फिल्म में चार चांद लगा देता है,