एक साफ सुथरी, कॉमेडी से भरपूर मनोरंजक फिल्म जिसमें श्री देवी के साथ साथ अनिल कपूर का अभिनय भी बेहद सराहनीय है। गाने, संगीत कर्ण प्रिय है। सहायक भूमिकाओं में अनुपम खेल और शक्ति कपूर भी मजेदार हैं । श्री देवी ,अनिल कपूर के जबरदस्त अभिनय और सुमधुर संगीत के कारण आज भी फिल्म अंत तक बांधें रखती है।