आज संडे का दिन था. मन थोड़ा बेचैन था, दोपहर का खाना लेकर बैठा तो मन किया कि कोई फ़िल्म देखी जाए. लैपटॉप में नजर घुमाते हुए नजर पड़ी “Shawshank Redemption (Hindi)” पर. वो फ़िल्म जो पिछले एक साल से मेरे लैपटॉप के movies वाले फोल्डर में पड़ी तो हुई थी, लेकिन मैंने उसे देखा नहीं था. मैंने सोचा आज इसे देखते हैं. मैं झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन मैं ये जानता था कि ये IMDB पर सबसे ज्यादा रेटेड मूवी है और ये भी कि इसे देखना एक बढ़िया फैसला होने वाला है, फिर बिना कुछ सोचे फ़िल्म को चला दिया.