बहुत शर्म की बात है कि इतने नीच लोगों के हाथ में कलम दे दी गई है, वास्तविकता के साथ छेड़ - छाड़ । बॉलीवुड की उल्टी गिनती चल रही है। आस्था, धर्म के कंटेंट के साथ खिलवाड़ कर के अपने नकारात्म दिन के जल्दी करीब पहुंच रही है। वो हनुमान जी जैसे महान कैरेक्टर के साथ खिलवाड़, वो अपशब्द भरी बातें, बलवान को कमजोर दिखाना, जैसे लग रहा है देश, संस्कार, देवी देवता किसी के बाप की जागीर हो🤬 जो मन में आए कर दिया। इस मूवी को देखने से बढ़िया किसी की सहायता कर दें, किसी को दान कर दें, किसी के खुशी देने के पात्र बनें, ऐसे बेशर्म और नीच लोगों के बिजनेस पर अपनी मेहनत की कमाई न खर्च करें। आप सबसे निवेदन है सबके जाति और धर्म का सम्मान करते हुए। देश के संस्कार को कायम करते हुए एक अच्छे इंसान होने की मिशाल बनें।