अर्द्धनारी एक बहुत अच्छी फ़िल्म है जिसका यह रीमेक है। उस अच्छी फ़िल्म को इस दोगले ने एक गन्दी फ़िल्म में परिवर्तित कर दिया। इस फ़िल्म के आने के बाद मैंने आजतक कभी इस दोगले का फ़िल्म देखने सिनेमाघर नहीं गया।
मुझे जनता की समझ पर प्रसन्नता है कि इस फ़िल्म के बादसे इसका बुरा समय आरम्भ हो गया।