मुझे बड़ा दुख व खेद है की आज हिंदू समाज इतना टूट चुका है और इस कदर इस हद तक गिर चुका है की संतो को परेशान व हिंदुओ की भावनाओ को आहत करने के लिए किस कद्र सनातन संस्कृति के विरोधाभाषी होकर एक ऐसा घटिया और वाहियात चलचित्र का प्रसारण करने जा रहा है।
चंद पैसों के लोभ में ये तो नंगे होकर खुद व खुद के परिवार को नंगा नचाले, इनका क्या ही भरोसा।
मनोज बाजपाई को में एक अच्छा अभिनेता और उससे भी ज्यादा एक अच्छा व्यक्तिमत समझता था पर ये मेरी भूल थी,
चंद पैसों के लिए ये दो टके के अभिनेता, भांड और देशद्रोही मीडिया, हिंदू विरोधी सक्तिय्या और उसमे बुद्धिजीवी पर देशद्रोही, धर्म द्रोही और चरित्रहीन अभिनेता अपने मां बाप बीवी बच्चो को तक बेच सकते है।