धर्म ना हिन्दू का है ना ही मुस्लिम का,
धर्म तो बस इंसानियत का है,
ये भूख से बिलखते बच्चो से पूछो,
सच क्या है, झूठ क्या है,
किसी मंदिर या मस्जिद से नहीं,
बेगुनाह बच्चे की मौत पर किसी माँ से पूछो,
देश का सपूत बनाना है तो कर्तव्य को जानो,
अधिकार की बात न करो देश के लिए जीवन न्योछावर,
जवानों से पूछों|
Happy Independence ..........
lucky Digital Studio