आज नवंबर 2019 को आराधना को 50 वर्ष पूर्ण हुए।राजेश खन्ना का धमाकेदार प्रदर्शन,किशोर कुमार का जबरदस्त उदय,सचिन देव बर्मन और राहुल देव बर्मन का लाजवाब संगीत आराधना को मील का पत्थर बना दिया।फ़िल्म ने विदेशों में भी रजत जयंती एवं स्वर्ण जयंती मनाई।एक तरह से आराधना ने उस समय फ़िल्म इंडस्ट्री का ट्रेंड ही बदल दिया था।