के. बी. सी.हरेक पीढ़ी के लिए एक प्रेरणादायक शो है जो केवल ज्ञान के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि मानवता, राष्ट्रीयता, सामाजिकता एवं व्यावहारिकता के क्षेत्र में भी सकरात्मक रास्ता दिखाता है और यह सब संभव तभी है जब इस शो को सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन होस्ट करें क्योंकि उनकी भाषा प्रस्तुति, भावप्रस्तुति, बाडीलैंग्वेज बेजोड़ एवं अद्वितीय है।