अदिपुरुष में राम जी का मर्यादा पुरुषोत्तम वाला किरदार कही नजर नहीं आया। बॉलीवुड ने इसमें भी रोमांटिक गाना डाल दिया जो की बिल्कुल सही नही था रावण का किरदार भी सही नहीं लगा और हनुमान जी को चमड़े का बेल्ट पहने दिखाया गया जितना इसका क्रेज था वो थोड़ी सी मूवी देख कर ही खराब हो गया पूरी मूवी में नकलीपन ही नजर आया एनिमेशन बस एक स्टार वो भी बस आपका मान रखने के लिए