जेन सूत्रों की सरलता के साथ राकेश जी ने समसामयिक प्रबंधन की जटिलता के हर पहलू पर मार्गदर्शन किया है।
राकेश कुमार की किताब 'देसी मैनेजर': कुशल प्रबंधन के भारतीय सूत्र, एक विशेष सौगात है जो आपको प्रबंधन के भारतीय दृष्टिकोण से परिचित कराती है, यह पुस्तक आपके अनुभव और कारोबारी जगत के लिए बहुत ही सार्थक और प्रेरक है। पश्चिमी प्रबंधन की किताबों में बहुत सारी अनूठी बातें और फंडे होते हैं,जो भारतीय कारपोरेट परिदृश्य में अप्रासंगिक, अव्यवहारिक और अव्यावसायिक हो जाते हैं।
इस किताब की सबसे बड़ी उपलब्धि है, जिया हुआ यथार्थ, जो प्रबंधन के अनुभव के साथ लिखा गया है।
नई पीढ़ी को यह किताब अवश्य पढनी चाहिए, हिंदी के समकालीन परिदृश्य में प्रबंधन की यह किताब बहुत ही उपयोगी है। इसे सब पढें और आगे बढें, यही कामना है।