हमने आज Nashibvaan ( 2019 ) मराठी फिल्म देखि दिल जित लिया । हम इसे ५ मेसे ३ सितारे दे रहे हे । कहानी एक आम इन्सान , उसके परिवार से चलती हुई । एक मोड़ को छु कर जिस तेज़ी से आगे बढती हे । शायद हम उस चिंगारी को असल ज़िन्दगी में भी नहीं देख पाते । आखिर में वो चिंगारी अपने विध्वंसक रूप में हमारे सामने खडी हो जाये तभी हम भी देखते हे रिश्तो में ।
ये फिल्म २०१९ की हे पर आज OTT पर स्क्रोल करते करते ये फिल्म आ गई । एकदम साधारण ट्रेलर देखने के बाद पूरी फिल्म देख ली । ज़यादातर भारतीय फिल्म की तरह इस फिल्म का अंत सुखद रखने की प्रणाली तोड़ फिल्म बनाने की हिमंत , महेनत आपने की हे ।
आपकी टीम को धन्यवाद
आपकी महेनत रंग लाई हे