काफी समय के बाद कुछ नई स्क्रिप्ट देखने को मिली इस मूवी में , कुछ हट कर मूवी है, मनोरंजन पूरा किया इस मूवी ने, आखिर तक इसकी कहानी ने सभी को बॉध कर रखा,
आप लोग आयुष्यमान खुराना के साथ एक बार फिर से उनकी एक्टिंग का भरपूर मज़ा लेंगे, बिल्कुल मझे हुये कलाकार हैं, उनकी हर मूवी में कुछ नया देखने को मिलता है,
इस मूवी में इन्होने एक अंधे संगीतकार का रोल अदा किया है, जब कि वह देख सकते हैं, लोगो को धोखा होता है, लोग उनको अंधा समझते हैं,
एक दिन वह एक मर्डर होते हुये देख लेते हैं, बस यही से कहानी में ट्वीस्ट आता है, और आयुष्यमान खुराना अपने झूट के जाल में फंस जाते हैं |
आपका अपना - जुगनू मिरर
JUGNU MIRROR ( Online Social Media )