अगर आपको राजनीति में दिलचस्पी है तो आप ये जानने के लिए देख सकते हैं कि अब चुनावी जंग की क्रिएटीविटी सोशल मीडिया से होते हुए सिनेमाघरों तक पहुंच गई है. फिल्म में एक जगह संजय बारु कहते हैं कि 'राजनीति का स्तर गिरते हुए तो कई बार देखा लेकिन ऐसा कभी नहीं.' फिल्म देखकर आप भी सोचिए कि राजनीति का स्तर क्या है और ऐसा क्यों है? ऐसा करने से किसे फायदा होगा?