विष्णु पुराण धारावाहिक बहुत ही अच्छा सीरियल है। इस सीरियल के माध्यम से आम जनमानस को इस महापुराण के बारे में बड़े ही सरल और प्रभावी जानकारी मिलती है।इस सीरियल के प्रत्येक कलाकार बहुत ही श्रेष्ठ अभिनय रहा है।
इस सीरियल में मुझे सिर्फ़ एक कमी महसूस हुई वह संवाद संयोजन की वह शायद इसलिए भी क्योंकि संवाद लेखक एक मुस्लिम व्यक्ति था जिसने संवादों में संस्कृत शब्दों की बजाय उर्दू के शब्दों का प्रयोग किया।