मैं तो कहता हूँ अच्छा हुआ कपिल शर्मा ने मूवी को शो मे प्रोमोट करने से मना कर दिया.. बरहाल इसके पीछे शो के प्रोड्यूसर छिले हुए सो कॉल्ड भाईजान ही है, पर इस के बाद जो सोशल मीडिया पर बवाल मचा है उसने इस फ़िल्म के लिए आग मैं घी का काम किया है, जो नही देखने जा रहा था वो भी अब जाएगा, लॉकडाउन के बाद थिएटर मे ये मेरी पहली मूवी होगी..और अब प्रण ही ले किया है ऐसी हो मूवीज पर पैसा खर्चा करूँगा, बाकियों के लिए थर्ड पार्टी एप्प है ही मुफ्त वाली.... IMBD पर 10/10 स्टार बता रहे है लोगो का जुनून किस कदर है !! 🙏