Hindi Review....शटर आइलेंड एक मनोरोगी को कहानी है । जो मानसिक रूप से उलझा हुवा है । जिसने अपने ही मन मे कई पात्रो को गढ़ लिया है । वो फ़िल्म का हीरो है उसका नाम टेडी डेनियल है और वो शटर आइलेंड पर , जो कि एक मनोरोगियों का चिकित्सालय है , पर अपने सहयोगी के साथ जा रहा है । एक सरकार द्वारा नियुक्त मार्शल बन कर ।। ताकि अस्पताल में हो रही अनियमिताओं ओर एक फरार रोगी की जांच कर सके । पर असल मे उसका मार्शल होना , भागे हुए मरीज की पड़ताल करना सब उसकी कल्पना मात्र है । असल मे उसकी पत्नी एक मनोरोगी थी जिसने उसके तीन बच्चो को पानी मे डुबो कर मार डाला और फ़िल्म के हीरो मतलब मार्शल टेडी डेनियल ने अपनी पत्नी को मार डाला। तब से उसका मानसिक संतुलन खो गया ।
इस फ़िल्म में टेडी डेनियल की पात्र की कल्पना में उलझा रहता है वह मनोरोगी है पर उसे कुछ पता नही इसके विपरीत वह इस अस्पताल को षड्यंत्र बताता है या मानता है । और स्वयम को मार्शल मानता है । डॉक्टर उसकी इस कल्पना के सहारे ही उसे ठीक करने की कोशिश करते है वह अंत मे सफल भी होते है लेकिन कुछ देर के लिए ।। रोगी टेडी डेनियल फिर से खुद को मार्शल ओर अपने डॉक्टर को अपना सहयोगी मानने लगता है ।
फ़िल्म फूल सस्पेंस ओर ड्रामे से भरी है । अगर आपको को दिमाग ख़फाना पसन्द है तो आप एक बार जरूर यह फ़िल्म देखें ।
भरत कुमार शर्मा ।