प्रिय कपिल सर मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं लेकिन जब किसी काल्पनिक कहानी पर प्रस्तुत की जाने वाली फिल्म को आप प्रमोशन करने के लिए शो पर बुला सकते हैं तो फिर एक देश से जुड़ी वास्तिविकता पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म " द काश्मीर फाइल्स " को आपने शो पर नहीं आने दिया जो हम जैसे लाखो प्रशंसक का आपसे नाराजगी रहेगी।
आपने इस संदर्भ में अपनी सफाई तो दी लेकिन हमलोग आपकी वजह से शो को देखा करते थे तो फिर इस मसले पर आपकी हस्तक्षेप क्यों नहीं ।
आपभी तो इसी देश के हैं क्या आपको अपने देश का इतिहास नहीं जाननी चाहिए ?