Story जान बूझ कर लम्बी खींची गई और Last में भी suspense वैसे का वैसा है जैसा starting में था
तो फिर हमने 9 episode क्यों देखा? ऐसा सवाल हर दर्शक के मन में उठेगा। Series में nigetivity बहुत है, मुझे लगता है कि मैं इस webseries के लिए किसी youtuber का explaination देख लेता तो ज्यादा अच्छा होता। और टाइम बर्बाद होने से बच जाता।
कहानी का निचोड़ ये है की एक polytician की महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए, कई निर्दोषों की जान ली जाती है, जिसमे पूरा system involved है even CBI जैसी संस्था भी जिसपर की जनता काफ़ी भरोसा करती है। और एक नकली कहानी गढ़कर, कुछ निर्दोष किरदारों को मारकर उनको नक्सली साबित कर दिया जाता है। कहानी जहां से शुरू होती है .....वहां से पता नही कहां कहां पहुंच जाती है, लेकिन दर्शकों को संतुष्टि नहीं मिलेगी। जिसकी वजह से दर्शक dusra episode शायद ही देखे। ऐसा लगा जैसे स्टोरी को जानबूझ कर बहुत लंबा खींचा गया है।