वीर शिवाजी ने आदिलशाही सल्तनत का विनास कर भारत एंव हिन्दू समाज का जो मान व गौरव बढाया था उसके बावजूद ब्राह्मणों ने शिवाजी के राजतिलक का विरोध किया था क्योंकि वह कुनबी जाती जो जाती शुद्रों में आती थी में पैदा हुआ था ये देश की ब्राह्मणवादी छोटी सोच थी जो आज भी है और यह सोच देश के लिये बडी घातक है