आमिर साहब, सलाम। आपका शो, सत्यमेव जयते काफी पसंद आ रहा है हम सबको। आपने इसके जरिए काफी अनछुए मुददे उठाए हैं। अब आपसे अर्ज है कि वो मुददा भी उठाईए जिससे मुस्लिम समाज काफी परेशान है। यह मुददा है परिवार नियोजन। आपको पता होगा मुसलमान परिवार नियोजन नहीं अपनाता जिससे आज उसकी हालत काफी बदतर है। आबादी ज्यादा है आमदनी कम। बालश्रम को भी इससे बढावा मिल रहा है।क्योंकि वे मानते हैं कि परिवार नियोजन अपनाना गुनाह और हराम है। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। इस्लाम परिवार नियोजन की इजाजत देता है। मेरा नाम हुस्न तबस्सुम निंहां है। मैं महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्व विद्ययालय में पी-एच.डी कर रही हूं। मेरा विषय है ''परिवार नियोजन और इस्लाम'' उम्मीद है आप मेरे मशवरे पर गौर फरमाएंगे। शुक्रिया