सलमान की मूवी ,,,जैसी अपेक्षा थी उससे कहीं बेहतर है और इस बार विलेन कोई कॉमेडियन नही लगा बल्कि वास्तव में एक खलनायक की भूमिका अदा की है सुदीप ने। रज्जो तो खैर है कि जबरदस्त लेकिन खुशी(साई) ने भी बखूबी अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे है। मेरी तरफ से सलमान को मूवी 400 करोड़ पर कर जाएगी