ये धारावाहिक बहुत ही अच्छा है वैसे मैं ये सब धारावाहिक नहीं देखता पर ये ३। ४ एपिसोड देखा तो अच्छा लगा और अच्छा क्या लगा वो मैं आप को बताता हू
इस धारावाहिक में positivity बहुत है और परिवार में एकता बहुत है ये आज कल कम देखने मिलता है और धारावाहिक का असर लोगो के जीवन मे होता है
Positivity जैसे धारा को बरा भूला कहने पर भी वो हमेशा possitive रही और सबके दिलो में जगह बनाई वैसे ही रावी जो विपरीत विचार वाले परिवार की होने के बाद भी वो पांडिया परिवार की हुई ये उसकी pissitivity से तो और परिवार की एकता बरकरार रखना ये सब लोगो के जीवन में possitivity लाता है
वैसे तो मै सलाह देने वाला कौन होता हू फिर भी अपने विचार रखता हू की इस धारावाहिक में ऐसे ही परिवार को बांधे रखे और परिवार में हमेशा विश्वास बना रहे ऐसा आगे इसको दिखाए ताकि परिवार की एकता में लोगो का विश्वास बने वैसे भी परिवार टुटता जा रहा है ऐसे में आप का यह धारावाहिक बहुत अच्छा है
ऐसे धारावाहिक बहुत कम बनते है आपको बहुत बहुत बधाई
आगे आप इसमें अच्छा ही करेगे आम धारावाहिक जैसा ना करे ।
पता नही ये बात धारावाहिक बनाने वाले तक पहुंचेगी की नही
धन्यवाद आपको इतना अच्छा धारावाहिक बनाने के लिए