नमस्कार दोस्तों
आज ही फिल्म देखी। फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी धीमा है। सेकंड हाफ में फिल्म गति पकड़ती है। अगर फिल्म की तुलना इसके फर्स्ट पार्ट से की जाए तो फिल्म थोड़ी कमजोर है। लेकिन देखने योग्य है। सभी कलाकारों का काम अच्छा है। खासकर अजय जी ने और अक्षय जी ने बहुत अच्छा काम किया है। अजय जी को तो देखकर लगता है वो विजय सलगांवकर के किरदार को जी रहे हैं।
फिल्म की लम्बाई थोड़ी कम की जा सकती थी। फिल्म में दो गाने हैं, अंतिम टाइटल्स के समय वाला गाना काफी अच्छा बन पड़ा है।