मैं कांति प्रसाद गुप्ता 26/11 /22 को आपके यहां कर्म आयुर्वेद में पार्किंसन बीमारी हेतु दिखाया आया था डॉक्टर ने देखकर ठीक होने का आश्वासन दिया तथा 4 महीने की दवाई ₹35000 तथा ₹500 परामर्श शुल्क ले लिया मेरे द्वारा दवाई खाने पर बॉडी में इन्फेक्शन हो रहा है जैसे पेशाब का लगातार आना, घुटनों में दर्द, धड़कन तेज होना, भूख ना लगना, हो रहे हैं मैंने यहां डॉक्टर को दिखाया तो उसने अपनी दवाई बंद करने की सलाह दी और कहा कि किडनी से संबंधित परेशानी हो सकती है मैं आपकी दवाई वापसी करना चाहता हूं मेरी दवाई वापसी करके पैसे देने का कष्ट करें आपकी सर्विस बहुत बैड है । भविष्य में आपके आयुर्वेदिक दवाई नहीं खरीद लूंगा और ना ही किसी को खरीदने की सलाह दूंगा। कर्म आर्वैदिक ठगी का काम करत है झूठ बोलकर फसाकर पैसे ले लेता है बाद में दवाई वापसी नहीं करते तथा दादागिरी गुंडागर्दी दिखाते हैं । निवेदन है सभी से कि इस ठगी से बचा जाए।