इस फिल्म को मैं 10 में से 10 रेटिंग दूंगा । आप सभी को भी "द कश्मीर फाइल्स" देखनी चाहिए। इस फिल्म को पूरे भारत में टैक्स फ्री कर देना चाहिए। हमारे शिक्षण संस्थानों में किस प्रकार युवा छात्रों को गुमराह किया जा रहा है वो दिखाया गया है। फिल्म के आखरी 10 minutes दिल को हिला के रख देने वाले है।