धनक ऑनेस्ट रिव्यु✌️...
कहानी अच्छी है, किन्तु एक्टिंग बहुत ही बेकार और बोरिंग है। पूरी पिक्चर सिर्फ सलमान और शाहरुख करते हुए निकल गयी। कहीं भी कुछ भी हो रहा, शुरू में तो आपको बच्चों की शाहरुख सलमान करने की कला मनभावन लगेगी किन्तु जैसे ही यह हद से ज्यादा होने लगता है ये आपके सर में दर्द कर देता है।
छोटे बच्चे की एक्टिंग तो फिर भी ठीक है, बच्ची की एक्टिंग बेहतर हो सकती थी जोकि नहीं हो पाई।
कहानी में कुछ भी खास नहीं है, आप पहले ही सब समझ चुके होंगे कि आगे क्या होने वाला है और ताज्जुब की बात तो ये है कि होता भी वही है।
मूवी एक इमोशनल अंदर तक हिलाने वाली कहानी पर आधारित है किंतु ये कहीं से कहीं तक भी दर्शक को खुद से जोड़ नही पाती जिससे यह और भी अधिक धीमी और बोरिंग लगने लगती है।
मेरे हिसाब से आपको आपका समय बचाना चाहिए तथा मंगलवारम और परीक्षा जैसी मूवी देखनी चाहिए।✌️✍️...