मैं बॉलिवूड की फिल्म ज्यादातर नहीं देखता इसिलिये मैं इस बात को नकार नहीं सकता की मुझे शाहरुख सर अच्छे नहीं लगते। लेकिन मुझे बस इतना कहना है, की आपने फिल्म में ऐसा क्या निर्देश किया हैं जो पब्लिक को प्रेरित करें और तो और मुझे ये नहीं समझ आ रहा है की इतने मेहंगे टिकट लोग खरीद क्यों रहे हैं।
मेरा सिर्फ यहीं कहना है, ये फिल्म १५०/- के ऊपर टिकट खर्चा करने की बिलकुल भी नहीं है।
और सलमान खान की एंट्री दिखाई वो अच्छा है या नहीं ये में नहीं कहूँगा। लेकिन वो इतना सीन बढ़ाने की क्या जरूरत थी और इतनी ओवर एक्टिंग क्यों.?
कृपा करके कोई ज्यादा भाव ना दे क्योंकि ऐसी फिल्म को अपने बढ़ावा दिया तो अच्छी फिल्म फ्लॉप हो जाएंगी।
और मुझे पसंद है शाहरुख सर और ४ साल के बाद फिल्म आई है इसलिए आप ज्यादा खुश न होइए क्योंकि आप ये फिल्म परिवार के साथ भी नहीं देख सकते है।