मैं पवन आर्य ''एक रिश्ता साझेदारी का'' सिरयल को अपना पसन्दीदा सिरयल मानता हूँ और शायद मेरे जीवन का सबसे अच्छा सिरयल यही होगा । क्योंकि इस सिरयल मे भारतीय परम्पराओं व सभ्यताओं को बहुत महत्व दिया गया है।और हमारे राजस्थान की पूरी मान-मर्यादाओं का खयाल रखा गया है, यह सिरयल पूरी तरह से पारिवारिक व संस्कारी हैं । और इस सिरयल मे किसी प्रकार का दिखावा व आडम्बर नहीं है ।इस सिरयल के माध्यम से लोगो तक अच्छा संकेत पहुचता हैं।