दरअसल, फिल्म 'जय भीम' की कहानी तमिलनाडु में 1993 में घटी एक घटना पर आधारित है। इस घटना को लेकर जब मामला कोर्ट में पहुंचा तब साल 2006 में मद्रास हाई कोर्ट का एक फैसला आया था। उस फैसले से पता चलता है इस पूरी कहानी का। असली घटना की शुरुआत होती है मार्च 1993 से।