हमारे साथ किया गया बेहूदा मजाक है ये फ़िल्म पात्रो की वेशभूषा, कलाकारों का मेकअप,सेट, स्पेशल इफ़ेक्ट,रावण का विमान,भोंडे डायलाग और तथ्यो से छेड़छाड़ (रावण को अमरत्व उसकी नाभि में स्तिथ अमृत के कारण थी न कि हिरण्यकश्यपु को मिले जैसे वरदान के कारण) बहुत निराश किया इस फ़िल्म ने श्री राम जी के नाम पर फ़िल्म देखने गया था पर निराश होकर लौटा हु।काश ये साउथ की फ़िल्म होती तो बेहतर होती बॉलीवुड शायद अब उस लायक नही