#The_kerala_story अच्छी फिल्म है। इसको देखा जाना चाहिए।
अभी अभी देखकर आया हूं।
फिल्म आधुनिकता के नाम पर नंगेपन की संस्कृति के बच्चों को आसान शिकार के रूप में दिखाती है।
कुछ कहोगे को पिछड़ी सोच के कहलाना पड़ेगा।
वर्ना नंगा तो कर ही दिया बेटियों को जिसमें शान बन गई है नग्नता।
इसमें कुछ सीन प्रतीकात्मक होते तो भी चल जाती। एक पिता को अपनी पुत्री के साथ बैठकर फिल्म के उन सीन को देखना असहज करेगा।
भाषा का पूर्ण हिंदी न होना समस्या है। प्रारंभ में english का उपयोग किया जाना ऐसा लगता है गलती से इंग्लिश movie देखने आ गए हैं।
फिल्म देखते हुए sub title पढ़ना मेहनत का काम है जो मूल उद्देश्य से भटकाव पैदा करती है इससे अच्छा इसमें sub title की जगह हिंदी की sound डाल दी जाती ।
हां यह माता पिता की कमियों को भी उजागर करती है जो अपने बच्चों को धर्म के ज्ञान से आडंबर बता कर दूर कर रहे हैं। और दूसरे अपने मिशन पर हैं
राजी नहीं तो गैर राजी।
इसका एक negative पहलू यह है की चूंकि कम समय में पूरी परिस्थिति को बांधना भी संभव नहीं है इसीलिए यह फिल्म सभी मुस्लिमों को कठघरे में खड़ा करती हुई लगती है ।