Convert,leave or die
द कश्मीर फाइल्स मूवी रिलीज हो चुकी है, फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाया गया है. फिल्म में कई सारे सीन भावुक और रौंगटे खड़े कर देने वाले हैं
ये फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द के साथ-साथ उस दौर की राजनीति पर भी सवाल उठाती है। इसे देखे और उनके हालात,दर्द,बेबसी,प्रताड़ना और लाचारी को महसूस करे।और हां ये फ़िल्म नही है एक "फिलिंग" है । इसे देखने के बाद शायद कुछ सवाल आपके जेहन में जरूर आएंगे लेकिन शायद जबाब आप नही ढूंढ पाएंगे।
कश्मीर का सच इतना सच है कि हमे हमेशा झूठ ही लगता है।
'टूटे हुए लोग बोलते नहीं उन्हें सिर्फ सुना जाता है।'
‘आजाद भारत के सबसे क्रूर अध्याय पर बनी इस फिल्म को जरूर देखा जाना चाहिए’।