फिल्म केरला स्टोरी
यह फिल्म सिर्फ केरला की नहीं है पूरी दुनिया की स्टोरी है , यह कोई हिन्दू मुस्लिम एजंडा या कोमवाद को फ़ैलाने के लिए बनी फिल्म नहीं है , इसमें सिर्फ धर्मभ्रस्ट इस्लामिक आतंकवादी संगठन पूरी दुनिया की लड़कियों को किस प्रकार फसाकर उसका उपयोग करते है इसके पर बनी फिल्म है , भारत से भी ज्यादा यूरोप की लड़किया इस जाल में कई सालो से शिकार हुई है , वह बात भी इस फिल्म में बताई है और यह सत्य है ,
इस फिल्म में अफ़ग़ानिस्तान के जो भी दृश्य दिखाए गए है वह सब यूरोप की एक लड़की के साथ हुआ था और उसने वंहासे वापिस आकर इसके ऊपर एक पुस्तक लिखा था उसमे से है , वह पुस्तक को बहुत प्रसिद्धि मिली थी उसने इसमें सब कुछ लिखा है ,
कुछ लोग कहते है की ३२००० हजार लड़कियों का आंकड़ा इसमें दिखाया है वह कुछ ज्यादा है , हो सकता है की सिर्फ केरला का इतना ना हो लेकिन पूरी दुनिया की कुल मिलाके इतने सालो में ३२००० तो होगा ही
लेकिन केरला में कुछ वर्षो से बहुत बड़ी संख्यामे हिन्दुओ का इस्लामिक और इसाई में धर्म परिवर्तन क्यों हुआ है इस बात को इस फिल्म में बिलकुल नहीं बताया है , इस लिए यह धर्म परिवर्तन के ऊपर बनी फिल्म भी नहीं है यह फिल्म सिर्फ इस्लामिक आतंकवादी संगठन के ऊपर बनी फिल्म है
इसलिए सिर्फ हिन्दू या इसाई नहीं लेकिन मुसलमानो को भी यह फिल्म देखने योग्य है ,