🔴पानीपत फ़िल्म का बहिष्कार🔴‼️
महाराजा सूरजमल जी जाट के लोहागढ़ किले को अंग्रेज 13 बार युद्ध के बाद भी नही भेद पाए ,महाराजा ने मराठों की सहायता की ,महाराजा के खून ने ही दिल्ली से किवाड़ उखाड़ के लोहागढ के किले में लगाये , महाराजा साहब ने ही प्रथम गणतंत्र दिवस पर देश के प्रथम राष्ट्रपति dr राजेन्द्र प्रसाद को चांदी जड़ी बग्घी भेंट की थी जिस से 4 साल तक तत्कालीन राष्ट्रपति लाल किले पर ध्वजारोहण के लिए आया करते थे !
उन्ही वीर योद्धा महाराजा सूरजमल जी को पानीपत फ़िल्म में कायर ओर लालची सा दिखाया गया है जो सरासर भारत देश के साथ जाटो के गौरवपूर्ण इतिहाश से छेड़खानी है ,हम सब इस फ़िल्म का बहिष्कार करते है और यदि संसोधन नही किया जाता है तो फ़िल्म पूरे भारत में कही भी नही चलेगी ‼️
#CorrectTheHistoricalFacts
#WeAareProudOfMaharajaSurajmal
#PanipatMovieWrongFacts