केबीसी भारत के प्रत्येक कोने की सांस्कृतिक परम्पराओं की झलक है।जीवन सँवारने का अद्धभुत अवसर प्रदान करने के साथ ही स्वयं को साबित करने का अनूठा मौका है।अर्थांत इसकी महिमा का बखान यूँ भी कर सकते हैं कि
केबीसी एक पर्व है,
हर भारती का गर्व है
ये खेल एक अजीब है
यहां हर भी एक जीत है।