मैं बुरे रिव्यू नहीं डालता,अबतक मुझे लगता था की production house के इतनेसारे पैसे बर्बाद करना बुरी बात है। और मेरे जैसा सोचने वाले कई और लोग भी है ।
पर अबतो पानी सर से भी ऊपर जाता हुआ लग रहा है।
एसी movie को देखना तो दूर कि बात, सरकार को एसी मूवी को सिनेमा घरो से तुरत हटाना चाहिये और धर्मों पर होते एसे मज़ाक़ को क़तई स्वीकार नहीं करना चाहिए
bollywood से तो मूजे वेसे टट्टी परोसने से ज़्यादा कोई उम्मीद नहीं होती पर प्रभास sir से ये उम्मीद नहीं थी की वो एसी movie के लिए तैयार हो गये ।