अभी The Kashmir Files देख कर निकल रहा हूं। मेरे मन में भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है, दिल रो रहा है आंखें गीली हैं, मेरी ही नहीं सबकी।
अनुपम खेर के अभिनय के लिए ऑस्कर भी छोटा है। बाकी किरदारों ने भी जान फूंकी है। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने यूनिवर्सिटी में पढ़ाए और सिखाए जा रहे विष को और आज के युवाओं की सोच और जानकारी के हिसाब से फिल्म को शानदार निर्देशित किया है।
हर भारतीय को फिल्म देखनी चाहिए और महसूस करें वो दर्द जो हमारे कश्मीरी हिन्दू बीते 30 सालों से सह रहे हैं। उनके दर्द को जो मार दिए गए, जिनकी महिलाओं का बलात्कार कर दिया गया, जिन्हें भगा दिया गया उनके अपने ही घर से क्योंकि वो हिंदू थे...!
अंत में यही कहूंगा -
"जहाँ शिव-सरस्वती-ऋषि कश्यप हुए, वो कश्मीर हमारा है… !!!
जहाँ पंचतंत्र लिखा गया, वो कश्मीर हमारा है!!!"