*तू क्या मिटाएगा उस भगवे को, जिसका एलान खुद आसमान करता है. दिन में दो बार. सूरज उगने से पहले और सूरज ढलने के बाद.*
*जब शिवाजी राज़े की तलवार चलती है तो औरतों का घूंघट और ब्राह्मणों का जनेऊ सलामत रहता है.*
*#तानाजी* फ़िल्म के डायलॉग के अंश। जो आपमें जोश पैदा करता है।
बहुत नकारात्मक बातों के शोर के बीच सकारात्मक बात यह है कि ऐसे सुंदर एवं प्रेरक दृश्य भारतीय सिनेमा में वर्षों बाद पुनः दिखने लगे हैं......
*स्वाभिमानी_सिनेमा_की_वापसी*