मेरे साँई - श्रध्दा और सबुरी.. बेहद ही खूबसूरत और प्रेरणादायक शो हैं , मुझे इसके सभी एपिसोड बोहोत पसंद है, में इन्हें सोनी लिव एप में देखता हूँ.. इस शो की तारीफ जितनी ज्यादा की जाये उतनी कम.... काश ये शो हमेशा ऐसे ही चलता रहें , शो के हर किरदार बोहोत ही शानदार हैं.... भगवान साँई बाबा जी का किरदार, और पूर्व में भगवान राम जी का किरदार अरूण गोविल जी ने जिस प्रकार उसें जीवंत बना दिया था.... आज सोफी वीर जी को इस किरदार में देखकर लगता हैं जैसे साक्षात साँई बाबा जी है l ॐ श्री साँईनाथाय नम: 🙏🙏🙏🌹 बाबा जी शो से जुड़े सभी लोगों को बोहोत तरक्की दें और हमेशा खुश रखें...