जब इंसान पॉपुलर हो जाता है तब उसे लगने लगता है कि वो चाहे जो भी करे लोग पसंद करेंगे मगर ये उसकी सबसे बड़ी गलत फहमी होती है। और कुछ ऐसी ही गलत फहमी में है कपिल शर्मा। कपिल के पहले के वीडियो और अभी के वीडियो की तुलना की जाए तो अभी के वीडियो में कपिल का सिर्फ नाम और चेहरा है बाकी स्क्रिप्ट क्वालिटी बिल्कुल ही गिर चुकी है ।