धोखे या दबाव से धर्मांतरण के लिये विवश करना, भारतवर्ष के संविधान की अवमानना है.
इस विषय पर यदि फ़िल्म बनी है, तो उसे देखना हमारा संवैधानिक कर्तव्य है.
जो लोग फ़िल्म की प्रमाणिकता पर संदेह कर रहे हैं, उन्हें मैं बता दूँ, कि मैं व्यक्तिगत तौर पर फ़िल्म के निर्देशक श्री सुदीप्तो सेन और निर्माता श्री विपुल शाह के इस भगीरथ प्रयास का साक्षी रहा हूँ.
300 घंटों के वीडियो रिसर्च और 500 केस स्टडीज़ के आधार पर ये फ़िल्म बनी है.
आप सच से मुँह मोड़ना चाहते हैं, आपकी मर्ज़ी, और सच का सामना करना चाहते हैं तो इस फ़िल्म को एक अवसर ज़रूर दीजिये!
#TheKeralaStory #TheKeralaStorycontroversy