स्टार भारत के इस सीरियल ने मुझे बहुत ज्यादा,मानसिक कष्ट पहुंचाया है,कारण:-
*इस सीरियल में सभी कलाकार केवल निर्देशक की भाषा बोलते दिखते हैं,हर डायलक के बोलने की शैली हर कलाकार के लिए एक है।
*स्पष्ट दिखलाई देता है कि अनावश्यक रूप से बातों को दोहरा कर समय बर्बाद किया गया है,।
*इस कहानी का अंत एकदम घटिया है,ऐसे अंत की तो एकदम आशा नहीं थी।
कुल मिला कर यह सीरियल कलाकारों के बढ़िया रहते हुए भी,लेखन और निर्देशन,बहुत कमजोर रहा ।